Mathura News: चलती ट्रेन पर पति को आया हार्ट अटैक, मुंह से सांस देकर पत्नी ने बचाई जान | UP News

2022-10-01 10,628



#mathuranews #upnews #heartattack
मथुरा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सिपाहियों की सूझबूझ से एक रेल यात्री की जान बच गई। चलती ट्रेन में यात्री को दिल का दौरा पड़ा था। स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही यात्री को प्लेटफॉर्म पर लाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें उखड़ने लगी थीं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच वहां आरपीएफ के सिपाही अशोक कुमार पहुंच गए। यात्री की हालत देखकर वह समझ गए कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ा है। सिपाही ने यात्री की पत्नी से कहा कि वह अपने पति को सीपीआर दें। पत्नी ने मुंह से पति को सांस दी। वहीं सिपाही ने यात्री के सीने को दबाया, जिससे उसकी तबियत में थोड़ा सुधार आया।